सिवनी / वन्य प्राणी की खाल और अन्य अवशेषों के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

जिले की लखनादौन पुलिस ने वन्य प्राणी चीतल की खाल, चिंकारा की खाल और अन्य अवशेषों के साथ पृथक-पृथक प्रकरणों में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। लखनादौन नगर निरीक्षक एम डी नागोतिया ने आज बताया कि 8 फरवरी की रात मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर वन्य प्राणी चीतल की खाल की तस्करी करने के उद्देश्य से यहाँ के रानी दुर्गावती तिराहे पर खड़े डिल्ली सिंह गोंड (70) काे गिरफ्तार किया गया है। वह धूमा थाना क्षेत्र के दरगड़ा गांव का निवासी है। उसके पास से 50 हजार रूपये मूल्य की एक चीतल की खाल बरामद की गई है।


इसी तरह पुलिस की टीम ने लखनादौन थाना क्षेत्र के भिलमा निवासी शेर सिंह (40) के पास से एक चिंकारा की खाल और अन्य अवशेष बरामद किए हैं। जप्त वन्य प्राणी की खाल एवं अवशेष को परीक्षण के लिए वन विज्ञान प्रयोगशाला भेजा गया है। इस मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


Popular posts
दिल्ली / पांच पैमाने पूरा करने वाले नेता को केंद्रीय नेतृत्व दे सकता है प्रदेश भाजपा की कमान, तय की योग्यताएं
47 दिन से घर नहीं गई कोरेंटाइन सेंटर्स की टीम, एयरपोर्ट से संदिग्धों को लेकर आती है, फिर 14 दिन की निगरानी के बाद फूल देकर विदा करती है
कार्रवाई / रीवा में सिंचाई विभाग के लेखापाल के निवास पर लोकायुक्त का छापा; 6 से ज्यादा प्लॉट, चारपहिया गाड़ी के दस्तावेज जब्त
छतरपुर / 7 महीने के बेटे को गोद में लेकर दूल्हा-दुल्हन ने पूरी की शादी की रस्में, 2 साल पहले घर से भागे थे दोनों