कार्रवाई / रीवा में सिंचाई विभाग के लेखापाल के निवास पर लोकायुक्त का छापा; 6 से ज्यादा प्लॉट, चारपहिया गाड़ी के दस्तावेज जब्त

जिले में शुक्रवार को लोकायुक्त पुलिस ने सिंचाई विभाग के एक लेखापाल के आवास पर छापा मारा। यहां उनकी संपत्ति से जुड़े कई दस्तावेज जब्त किए गए। लोकायुक्त एसपी राजेन्द्र वर्मा ने बताया कि सिंचाई विभाग के लेखापाल अंगद प्रसाद शुक्ला के अमवां गांव स्थित निवास पर सुबह छापे की कार्रवाई शुरू की गई। अब तक की कार्रवाई में 2 मकान, लगभग आधा दर्जन प्लाट के दस्तावेज के साथ ही चारपहिया और दोपहिया वाहन मिले हैं। छापे की कार्रवाई में आरोपी लेखापाल के आवास से मिले दस्तावेजों की जांच की जा रही है।


एसपी वर्मा ने बताया कि अंगद प्रसाद त्योंथर नहर परियोजना में लेखापाल के पद पर पदस्थ हैं। इनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति की शिकायत पर लोकायुक्त पुलिस द्वारा यह कार्रवाई की गई है। कार्रवाई अभी जारी है, जिसमें और भी बेनामी संपत्ति के खुलासे की संभावना है। जानकारी के अनुसार, रीवा लोकायुक्त और पुलिस की 38 अफसरों की टीम कार्रवाई में जुटी है।


Popular posts
दिल्ली / पांच पैमाने पूरा करने वाले नेता को केंद्रीय नेतृत्व दे सकता है प्रदेश भाजपा की कमान, तय की योग्यताएं
47 दिन से घर नहीं गई कोरेंटाइन सेंटर्स की टीम, एयरपोर्ट से संदिग्धों को लेकर आती है, फिर 14 दिन की निगरानी के बाद फूल देकर विदा करती है
सिवनी / वन्य प्राणी की खाल और अन्य अवशेषों के साथ दो आरोपी गिरफ्तार
छतरपुर / 7 महीने के बेटे को गोद में लेकर दूल्हा-दुल्हन ने पूरी की शादी की रस्में, 2 साल पहले घर से भागे थे दोनों